कारगिल दिवस पर कैडेटों ने किया पौधारोपण

कारगिल विजय दिवस पर सोमवार को 91यूपी बटालियन ए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:06 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:06 PM (IST)
कारगिल दिवस पर कैडेटों ने किया पौधारोपण
कारगिल दिवस पर कैडेटों ने किया पौधारोपण

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कारगिल विजय दिवस पर सोमवार को 91यूपी बटालियन एनसीसी अधिकारियों व कैडेटों की ओर से पूर्व मध्य रेलवे इंटर प्रांगण में बलिदान हुए जवानों के नाम पौधारोपण किया गया। साथ ही परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा की सफाई की गई। दो मिनट का मौन रखकर बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

कमान अधिकारी कर्नल एसके गोस्वामी ने कहा देश महावीरों को नमन करता है। इस जीत में कारगिल के नागरिकों ने भी बड़ी भूमिका निभाई थी। दो महीने से भी अधिक समय तक चले इस युद्ध में भारतीय थलसेना व वायुसेना ने पाकिस्तानियों को मार भगाया था। प्रशासनिक अधिकारी कर्नल तरुण खन्ना ने कहा स्वतंत्रता व कारगिल की जीत वीरों के बलिदान से मिली है। इस युद्ध में शहीद हुए अधिकांश जवान अपने जीवन के 30 वसंत भी नहीं देख पाए थे, जिन्होंने भारतीय सेना की शौर्य व बलिदान की सर्वोच्च परंपरा का निर्वाह किया। बटालियन के मुख्य अधिकारी मेजर अमरेंद्र सिंह, लेफ्टिनेंट मुखराम आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी