अधिवक्ताओं के आंदोलन में व्यापारी भी कूदे

जागरण संवाददाता चंदौली जिला मुख्यालय और न्यायालय भवन निर्माण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:35 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:35 PM (IST)
अधिवक्ताओं के आंदोलन में व्यापारी भी कूदे
अधिवक्ताओं के आंदोलन में व्यापारी भी कूदे

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिला मुख्यालय और न्यायालय भवन निर्माण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना बुधवार को तीसरे दिन भी सदर कचहरी परिसर में जारी रहा। इस दौरान अधिकारियों पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। चेताया कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। व्यापार मंडल के सदस्यों ने भी धरनास्थल पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। कहा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री धनंजय सिंह ने कहा, यह मुद्दा सिर्फ दीवानी न्यायालय के निर्माण का नहीं है, बल्कि जिला मुख्यालय के सर्वांगीण विकास का है। जिले का विकास तभी होगा, जब मुख्यालय पर सभी विभागों के दफ्तर बन जाएंगे। इसके पीछे सबसे बड़ी लापरवाही अधिकारियों की है। इसको लेकर अधिकारी प्रयास ही नहीं कर रहे। जनपद को उसके हाल पर छोड़ दिया है। इसको लेकर आंदोलनरत अधिवक्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा है। डेमोक्रेटिक बार के महामंत्री झन्मेजय सिंह ने कहा, पंडित कमलापति त्रिपाठी ने जिले में सिचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष काम कराए। प्रशासनिक अमला और जनप्रतिनिधि उसे संरक्षित रखने में भी असमर्थ हैं, बल्कि उसे बर्बाद करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। चेताया कि जब तक जिला मुख्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासनिक अमला सार्थक पहल नहीं शुरू करेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जोगेंद्र सिंह, अनिल सिंह, संतोष सिंह, संजय मिश्रा, राजेश मिश्रा, राजेश दीक्षित, सुल्तान अहमद आदि रहे। संचालन राकेशरत्न तिवारी व शमशुद्दीन ने संयुक्त रूप से किया।

chat bot
आपका साथी