चूल्हे की ¨चगारी से कच्चा मकान जला, गृहस्थी खाक

फिरोजपुर गांव निवासी पवन यादव का खपरैल नुमा कच्चा मकान मंगलवार की रात्रि जलकर राख हो गया।आग से कमरे में घिरे दम्पति खुद को बचाने में झुलस गए। अगलगी की घटना में धान की बिक्री किया 50 हजार रुपये नगदी समेत लगभग 3 लाख रुपए के कपड़े,खाघान्न व घरेलू सामान जल गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:50 PM (IST)
चूल्हे की ¨चगारी से कच्चा मकान जला, गृहस्थी खाक
चूल्हे की ¨चगारी से कच्चा मकान जला, गृहस्थी खाक

जासं, चकिया (चंदौली) : फिरोजपुर गांव निवासी पवन यादव का कच्चा मकान मंगलवार की रात जलकर नष्ट हो गया। आग से कमरे में घिरे दंपती खुद को बचाने में झुलस गए। आग से धान की बिक्री के 50 हजार रुपये नकदी व लगभग 3 लाख रुपये के कपड़े, खाद्यान व घरेलू सामान जल गए।

गृह स्वामी पवन यादव पत्नी प्रतिभा देवी व 6 वर्षीय पुत्र रिषभ घर के भीतरी कमरे में सोए हुए थे। घर के अगले हिस्से में घास फूस की मड़ई व समीप स्थित खपरैलनुमा कच्चा रसोईघर रात्रि लगभग 12 बजे धू-धू कर जलने लगा। घर में आग लगने की आहट पाकर दंपती की नींद उचट गई। आग की लपट इतनी तेज थी कि कमरे में घिरे परिजनों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया। हिम्मत जुटाकर दंपती बच्चों को रजाई व कंबल लपेट कर किसी प्रकार बाहर निकाले। इससे दंपती आंशिक रूप से झुलस गए। घटना से गांव में कोहराम मच गया। जब तक ग्रामीण पर काबू पाते गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आशंका जताई जा रही कि रात्रि में भोजन बनाने के बाद चूल्हे की अंगूठी में आग का अवशेष विकराल रूप धारण कर लिया। कड़ाके की ठंड में परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। ग्राम प्रधान बब्बन ¨सह यादव ने तहसील प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी