हाईवे फ्लाईओवर पर टूटी सड़क, निर्माण के गुणवत्ता की खुली पोल

जागरण संवाददाता चंदौली नेशनल हाईवे दो पर दो साल पहले निर्मित फ्लाईओवर की सड़क बारिश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:20 PM (IST)
हाईवे फ्लाईओवर पर टूटी सड़क, निर्माण के गुणवत्ता की खुली पोल
हाईवे फ्लाईओवर पर टूटी सड़क, निर्माण के गुणवत्ता की खुली पोल

जागरण संवाददाता, चंदौली : नेशनल हाईवे दो पर दो साल पहले निर्मित फ्लाईओवर की सड़क बारिश में टूट गई। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। सड़क टूटने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। इसके बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण समस्या को संज्ञान नहीं ले रहा। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। आवागमन में सहूलियत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से मुख्यालय स्थित 132 केवी विद्युत उपकेंद्र के सामने फ्लाइओवर का निर्माण कराया गया। 2019 में फ्लाइओवर से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया था। पिछले दिनों हुई बारिश में फ्लाइओवर की ब्लाक कार्यालय छोर पर सड़क टूट गई। पुल पर गहरा गड्ढा बन गया है। इससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। यहां तक कि भारी वाहन भी संभल कर धीमी रफ्तार में गुजर रहे हैं। सबसे अधिक खतरा बाइक व छोटे चार पहिया वाहन सवारों के लिए है। यदि ध्यान नहीं दिया तो दुर्घटना तय है। दो साल में सड़क टूटने से निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। लोगों का कहना है कि हाईवे का दो साल में टूटने से निर्माण प्रक्रिया कटघरे में खड़ी हो गई है। राजमार्ग प्राधिकरण को इसकी जांच करानी चाहिए। वहीं जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत हो सके। -------

' सड़क टूटने की जानकारी नहीं है। इसके बाबत स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी। वहीं टूटी सड़क की तत्काल मरम्मत करा दी जाएगी। लोगों की सुविधा को लेकर राजमार्ग प्राधिकरण गंभीर है।

नागेश सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनएचएआइ-2

chat bot
आपका साथी