पीडीडीयू-पटना मेमू स्पेशल ट्रेन का टूटा पेंटो, एक घंटे रेल यातायात प्रभावित

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) पीडीडीयू-पटना मेमू स्पेशल ट्रेन का पेंटो बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:31 PM (IST)
पीडीडीयू-पटना मेमू स्पेशल ट्रेन का टूटा पेंटो, एक घंटे रेल यातायात प्रभावित
पीडीडीयू-पटना मेमू स्पेशल ट्रेन का टूटा पेंटो, एक घंटे रेल यातायात प्रभावित

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : पीडीडीयू-पटना मेमू स्पेशल ट्रेन का पेंटो बुधवार को डाउन रिसीविग यार्ड में अचानक टूट गया। इस कारण ट्रेन यार्ड में ही खड़ी हो गई। लगभग एक घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। उधर घटना की जानकारी हुई तो रेल अधिकारियों में खलबली मच गई। तत्काल विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और गड़बड़ी को दूर किया। इसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस दरम्यान जंक्शन पर पटना कोटा, सिकंदराबाद-दानापुर, हरिद्वार-हावड़ा खड़ी रही। इससे यात्रियों को परेशानी हुई। हर यात्री ट्रेनों के खड़े रहने का कारण जानने में लगा रहा। ट्रेन को बिना जांच के ही आगे के लिए रवाना करा दिया गया, यह सवाल उठने लगा है। फिलहाल विभाग की इसकी जांच करेगा।

पीडीडीयू-पटना मेमू दोपहर में 2.35 बजे रवाना हुई। डाउन रिसीविग यार्ड में ट्रेन पहुंची ही थी कि तेज आवाज के साथ पेंटो टूट गया। तेज झटके के साथ ट्रेन खड़ी हो गई तो यात्री सहम गए। पैसेंजर ट्रेन होने के कारण यात्रियों की संख्या भी सैकड़ों में थी। कर्मचारियों ने तत्काल अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद गड़बड़ी दूर करने के लिए संबंधित विभाग के कर्मी पहुंच गए। एक घंटे की मशक्कत के बाद टूटे पेंटो को ठीक किया गया। एक घंटे तक रेल यात्री धूप में परेशान हो गए। कोच में उमस हो रही थी और बाहर तीखी धूप थी। वहीं पटना-कोटा, सिकंदराबाद-दानापुर व हरिद्वार-हावड़ा ट्रेन के यात्रियों को भी मुसीबत हुई। उधर घटना के बाद यह चर्चा रही कि जंक्शन से ट्रेन खुलने से पहले निर्धारित ठहराव में ट्रेन के नट, बोल्ट सहित एक एक कोच की जांच की जानी होती है। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना होती रही। सवाल यह कि पैसेंजर ट्रेन होने के कारण जांच नहीं की गई या अन्य कोई कारण हो सकता। अब विभाग इसकी जांच करेगा। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पेंटो टूटने के कारण एक घंटे यातायात प्रभावित रहा।

chat bot
आपका साथी