वन क्षेत्र में बनी चहारदीवारी ढहाई, सफाई कर्मी पर मुकदमा

जागरण संवाददाता नौगढ़ (चंदौली) आरक्षित वन क्षेत्र में पक्की बाउंड्रीवाल बनाने पर वन विभाग ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 09:06 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 09:06 PM (IST)
वन क्षेत्र में बनी चहारदीवारी ढहाई, सफाई कर्मी पर मुकदमा
वन क्षेत्र में बनी चहारदीवारी ढहाई, सफाई कर्मी पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : आरक्षित वन क्षेत्र में पक्की बाउंड्रीवाल बनाने पर वन विभाग ने गुरुवार को सफाई कर्मचारी यशवंत चौहान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत नौगढ़ को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। विभाग ने उक्त चहारदीवारी भी गिरा दी है।

वन क्षेत्राधिकारी जयमोहनी रिजवान खान को सूचना मिली की अमदहा बीट कंपार्टमेंट 13 के वन क्षेत्र में पक्की चहारदीवारी बनाकर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। वन दारोगा ओंकारनाथ शुक्ल के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने चहारदीवारी गिरा दी, वन कर्मियों को देखते ही काम कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए। टीम में आदित्य सिंह, चंद्रशेखर, निर्भय सिंह के अलावा विभाग के वाचर थे।

chat bot
आपका साथी