टैंकर के धक्के से नहर में गिरा बाइक सवार

चहनियां-चंदौली मुख्य मार्ग पर मथेला के पास बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 06:52 PM (IST)
टैंकर के धक्के से नहर में गिरा बाइक सवार
टैंकर के धक्के से नहर में गिरा बाइक सवार

जागरण संवाददाता, टांडाकला (चंदौली) : चहनियां-चंदौली मुख्य मार्ग पर मथेला के पास बुधवार को टैंकर के धक्के से बाइक सवार नहर में गिर गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बाइक समेत सवार को बाहर निकाला। उधर चालक टैंकर समेत भाग निकला। नो इंट्री के बाद भी टैंकर मार्ग पर फर्राटा भरते हैं इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

मथेला गांव के पास नहर पर बनी पुलिया ओवरलोड वाहनों के चलते क्षतिग्रस्त हो गई थी। मार्ग अवरुद्ध होने पर लोक निर्माण विभाग पुलिया की मरम्मत करा रहा था, वहीं मार्ग पर ही वैकल्पिक रास्ता बनाया है। इस रास्ते पर जहां वाहनों की गति धीमी होनी चाहिए लेकिन बालू लदे ट्रक व टैंकर चालक तेज गति से गुजरते हैं। इससे इस मार्ग के भी क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडरा रहा है। बुधवार की सुबह अमित यादव चहनियां कस्बे से सामान लेकर बाइक बाइक से अपने गांव चतुर्भुजपुर जा रहे थे। पुलिया से गुजरते वक्त टैंकर एक ओर झुक गया इससे बाइक सवार को धक्का लग गया और वह बाइक समेत नहर में गिर गया।

chat bot
आपका साथी