स्ट्रांग रूम में नंबर के आधार पर रखी जाएंगी मतपेटी

ब्लाक स्तर पर विद्यालयों में बनाए गए हैं मतगणना केंद्र तैयारी - पंचायती राज विभाग के कर्मियों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:21 PM (IST)
स्ट्रांग रूम में नंबर के आधार पर रखी जाएंगी मतपेटी
स्ट्रांग रूम में नंबर के आधार पर रखी जाएंगी मतपेटी

ब्लाक स्तर पर विद्यालयों में बनाए गए हैं मतगणना केंद्र

तैयारी :

- पंचायती राज विभाग के कर्मियों ने कराई नंबरिग

- मतगणना केंद्रों पर भीड़ रोकने को की बैरिकेडिग जागरण संवाददाता, चंदौली : स्ट्रांग रूम में मतपेटी नंबर के अनुसार रखी जाएगी। इसके लिए स्ट्रांग रूम में नंबरिग का कार्य शुरू कर दिया गया है। पेंट से नंबरिग की जा रही है। साथ ही मतगणना केंद्र पर बैरिकेडिग भी कराई जा रही है। ताकि भीड़ को काबू में रखा जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने मतों की गिनती के लिए ब्लाक स्तर पर मतगणना केंद्र बनाने को विद्यालयों का अधिग्रहण किया है। नौ ब्लाकों में इतनी ही संख्या में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सदर ब्लाक के लिए मुख्यालय स्थित पालीटिक्निक कालेज में मतगणना केंद्र बनाया जाएगा। यहां मतपेटी रखने के लिए स्ट्रांग रूम पहले ही बना दिया गया है। पंचायती राज विभाग के कर्मी गुरुवार को तैयारी में जुटे रहे। स्टांग रूम में पेंट से नंबरिग की गई। नंबर के हिसाब से रखी गई मतपेटी को ढूंढने में सहूलियत होगी। इससे मतगणना कार्य में विलंब नहीं होगा। स्ट्रांग रूम की निगरानी सीसी टीवी कैमरे के जरिए की जाएगी। पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। मतगणना स्थल पर बैरिकेडिग भी कराई जा रही है। ताकि प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ को काबू में रखा जा सके।

chat bot
आपका साथी