पहले से खुली थी मतपेटी, आपत्ति पर नहीं हुई सुनवाई

चकिया ब्लाक के नरहनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रत्याशी रितू पाल के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 07:52 PM (IST)
पहले से खुली थी मतपेटी, आपत्ति पर नहीं हुई सुनवाई
पहले से खुली थी मतपेटी, आपत्ति पर नहीं हुई सुनवाई

जागरण संवाददाता, चंदौली : चकिया ब्लाक के नरहनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रत्याशी रितू पाल के समर्थकों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है। कहा, एजेंटों के मतगणना कक्ष में पहुंचने से पहले ही मतपेटी खुली हुई थी। वहीं कई मतपत्र जमीन पर बिखरे थे। डीएम व एसडीएम से इसको लेकर शिकायत की। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। धांधली कर दूसरे प्रत्याशी को जिता दिया गया। उन्होंने उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत की है।

कहा नियमानुसार प्रत्याशी अथवा अभिकर्ता की मौजूदगी में मतपेटी खोली जानी चाहिए लेकिन मवैया ग्राम पंचायत के नरहरपुर ग्राम पंचायत की मतगणना में मानकों की अनदेखी की गई। यहां तक कि मतगणना शुरू होने से पहले घोषणा कर सूचित भी नहीं किया गया। दूसरे व्यक्ति के माध्यम से जानकारी होने पर मतगणना स्थल पहुंचे। पहले तो पुलिस ने रोक दिया। थोड़ी देर बाद अंदर जाने की इजाजत मिली। अंदर पहुंचे तो बैलेट बाक्स खुला था। मतपत्र जमीन पर गिरे थे। इसको लेकर प्रत्याशी व अभिकर्ताओं ने सवाल खड़े किए। इस पर टेबल पर मौजूद मतगणना कार्मिक गायब हो गया। थोड़ी देर बाद एसडीएम पहुंचे और अपने सामने मतपेटी खुलवाने की बात कही। समर्थक बोले, यह सरासर गलत है।

chat bot
आपका साथी