बलिया फीडर चालू, 20 गांवों को मिलेगी बिजली,

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) हेतिमपुर स्थित जागेश्वरनाथ विद्युत उपकेंद्र से जुड़े शिकारग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:36 PM (IST)
बलिया फीडर चालू, 20 गांवों को मिलेगी बिजली,
बलिया फीडर चालू, 20 गांवों को मिलेगी बिजली,

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : हेतिमपुर स्थित जागेश्वरनाथ विद्युत उपकेंद्र से जुड़े शिकारगंज फीडर की दूरी अधिक होने के कारण 20 गांवों के लिए बलिया फीडर बनाया गया है। मंगलवार को उपखंड अधिकारी अनिल सिंह ने इसका शुभारंभ किया।कहा शिकारगंज फीडर का क्षेत्र बड़ा होने के कारण कई गांवों में विद्युत आपूर्ति में समस्या आ रही थी लेकिन अब बलिया फीडर इस कमी को दूर करेगा। अब इस फीडर से खुर्द, बलिया कलां, उचेहरा, कुसुम्हा, सीतापुर, जोगिया, ताजपुर, सदापुर, सहामदपुर, अमरा दक्षिणी, हिनौती दक्षिणी, चतुरीपुर, छुछाड़, गढ़वा, मियापुर, पिलरहा, रतिगढ़, मतिहानी, गायघाट, सुरथापुर, अलिपुर भगड़ा, मिल्कीचक, जीयनपुरा, मझगांवा, डेढ़ौना, दाउदपुर, हेतिमपुर, नेवाजगंज तथा डकही गांवों को आपूर्ति होगी।

chat bot
आपका साथी