आयुष्मान पखवारा की शुरुआत, बनेगा गोल्डन कार्ड

अभियान पंजीकृत कामगारों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा व जन आरोग्य योजना का मिलेगा लाभ - जरूर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:00 PM (IST)
आयुष्मान पखवारा की शुरुआत, बनेगा गोल्डन कार्ड
आयुष्मान पखवारा की शुरुआत, बनेगा गोल्डन कार्ड

अभियान :

पंजीकृत कामगारों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा व जन आरोग्य योजना का मिलेगा लाभ

- जरूरतमंद किसी भी सीएचसी से करा सकते हैं पंजीकरण

- लाभार्थी को 60 रुपये सालाना जमा कराना होगा शुल्क जागरण संवाददाता, चंदौली : आयुष्मान भारत योजना के छूटे हुए लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए विशेष पखवारा की शुरूआत हो गई है। इस दौरान लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। इसके अलावा पंजीकृत कामगारों का भी पंजीकरण कराकर मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा व जन आरोग्य योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के आनलाइन पोर्टल की शुरूआत की गई है। जिले में काफी संख्या में लाभार्थी ऐसे हैं, जिनका गोल्डन कार्ड नहीं बना है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाए जा सकें। पंजीकृत कामगारों को भी मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना के जिला मैनेजर अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले 45 प्रकार के कामगार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट यूपीएसएसबी डाट इन पर पंजीकरण करा सकते हैं। किसी भी सहज जन सेवा केंद्र से पंजीकरण कराया जा सकता है। मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के लिए अधिकतम 60 रुपये वार्षिक जमा करना होगा। कामगार को अपना व अपने आश्रितों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पास बुक की छायाप्रति, फोटो और माता का नाम तथा शैक्षिक योग्यता का विवरण व मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना होगा। सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत कामगारों के लिए शासन ने मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना संचालित की है। मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत दुर्घटनावश मृत्यु होने अथवा दिव्यांगता की स्थिति में अधिकतम दो लाख तक क्लेम मिलता है। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पंजीकृत कामगारों व उनके परिजनों को पांच लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।

chat bot
आपका साथी