नुक्कड़ नाटक से कोरोना से बचाव को किया जागरूक

स्थानीय जंक्शन पर सोमवार को आरपीएफ ने यात्रियों के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:02 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:02 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक से कोरोना से बचाव को किया जागरूक
नुक्कड़ नाटक से कोरोना से बचाव को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : स्थानीय जंक्शन पर सोमवार को आरपीएफ ने यात्रियों के बीच कोरोना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान स्टेशन पर यात्रियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लगातार सैनिटाइजर पास में रखने, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का ख्याल रखने के बारे में जागरूक किया। आरपीएफ के साथ मंडलीय चिकित्सालय के चिकित्सकों ने भी यात्रियों को कोरोना से होने वाली हानि के बारे में बताया।

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव सिंह ने कहा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक, दो, तीन और चार पर यात्रियों को कोरोना से बचने और एहतियात बरतने के बारे में जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक में आरपीएफ के कर्मी ही शामिल थे। एक आरपीएफ जवान कोरोना का प्रतीक बना था और पीछे से माइक के माध्यम से जवान यात्रियों को कोरोना से बचने के तरीकों के बारे में बता रहे थे। कार्यक्रम ट्रेन के यात्रियों के बीच में चलाया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह जानकारी दी गई। इसके साथ ही आमजनों को यह भी जानकारी दी गई कि कोरोना के खिलाफ कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी