स्टांप की कमी से नाराज वेंडरों ने की हड़ताल, वादकारियों को हुई परेशानी

अधिवक्ता कल्याण टिकट व स्टांप की कमी को लेकर शनिवार को स्टांप विक्रेता संघ लामबंद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:28 PM (IST)
स्टांप की कमी से नाराज वेंडरों ने की हड़ताल, वादकारियों को हुई परेशानी
स्टांप की कमी से नाराज वेंडरों ने की हड़ताल, वादकारियों को हुई परेशानी

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : अधिवक्ता कल्याण टिकट व स्टांप की कमी को लेकर शनिवार को स्टांप विक्रेता संघ लामबंद हो गया। हड़ताल कर चेतावनी दी स्टांप व टिकट की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की गई तो दो अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा। हड़ताल के चलते वादकारियों को परेशानी उठानी पड़ी।

तहसील मुख्यालय स्थित कचहरी प्रांगण में हड़ताल पर बैठे स्टांप विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने कहा चार माह से स्टांप व टिकट की कमी से बनी हुई है। एक से बीस रुपये तक कोर्ट फीस की टिकट, अधिवक्ता कल्याण टिकट, नोटरी टिकट, एक रुपये से लेकर सौ रुपये तक स्टांप पेपर उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। इससे वादकारियों, अधिवक्ताओं के साथ खुद को परेशान होना पड़ रहा है। स्टांप और टिकट न होने के कारण सिविल जज (जूनियर डिविजन) व उप जिलाधिकारी, तहसील न्यायालय में मुकदमे व अन्य कार्यों के दौरान वादकारियों को 10 रुपये की जगह 100 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। मामले को लेकर कई बार सक्षम अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। चेतावनी दी कि उनकी मांगें पूर्ण नहीं हुई तो संघ दो अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना देगा। संघ के लोगों का बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लाल सिंह यादव ने समर्थन किया। अंत में राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा। दूधनाथ यादव, रामराज पांडेय, ज्ञानचंद्र, विजय सिंह, सर्वजीत पांडेय, अरुण कुमार श्रीवास्तव, रामवृक्ष, राम भवन सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी