पुलिस के रवैए से क्षुबध भेड़ पालकों ने किया प्रदर्शन

जंगलों में चरने के लिए निकली भेंडो़ं के चोरी होने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को गहिला बाबा जंगल में चरने गई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 06:07 AM (IST)
पुलिस के रवैए से क्षुबध भेड़ पालकों ने किया प्रदर्शन
पुलिस के रवैए से क्षुबध भेड़ पालकों ने किया प्रदर्शन

जासं, नौगढ़ (चंदौली) : जंगलों में चरने के लिए निकली भेड़ों के चोरी होने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को गहिला बाबा जंगल में चरने गई 80 भेडो़ं को चोरों ने गायब कर दिया। इससे नाराज भेंड़ पालकों व ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील परिसर में पहुंचकर हंगामा मचाया। आरोप लगाया कि पुलिस भेड़ चोरी की घटना को गंभीरता से नहीं ले रही है।इसके चलते चोर अपने मकसद में कामयाब होते जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले में लीपापोती करने में जुटी है। भेड़ पालकों की फरियाद नहीं सुनी जा रही है। चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। पिछले दिनों प्रदर्शन के बाद मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन चोरों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिणाम चोरों ने बुधवार को जवाहिर पाल निवासी कैथी जिला सोनभद्र की गहिला बाबा जंगल में गई 80 भेड़ों को चुरा लिया। चेताया कि पुलिस कि निष्क्रियता इसी तरह बनी रही तो भेड़ पालक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। वीरेन्द्र पाल, कल्लू पाल ,धर्मेंद्र चौहान, वंश नारायण, श्यामलाल पाल, बलिराम पाल, राधे पाल इसरी पाल, दुलारे पाल शीतल पाल, जगरनाथ पाल, दुलारे हरिजन, रजिदर पाल आदि भेड़ पालक व ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी