जर्जर विद्युत पोल नहीं बदलने से क्षुब्ध लोगों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) नगर पालिका परिषद के वार्ड 13 काली महाल में जर्जर।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:29 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:31 PM (IST)
जर्जर विद्युत पोल नहीं बदलने से क्षुब्ध लोगों ने किया प्रदर्शन
जर्जर विद्युत पोल नहीं बदलने से क्षुब्ध लोगों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : नगर पालिका परिषद के वार्ड 13 काली महाल में जर्जर विद्युत पोल को न बदलने से क्षुब्ध वार्डवासियों ने रविवार को प्रदर्शन किया। विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी किए। सभासद पर अपनी भड़ास निकाली। आरोप लगाया कि सभासद से खोखले हो चुके पोल को बदलने की शिकायत की गई। चेताया कि अगर जल्द से जल्द पोल को नहीं बदला गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वार्ड के लोगों ने बताया कि चौराहे के समीप स्थित ग्यारह हजार का विद्युत पोल पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। चौराहे से हमेशा लोगों का आवागमन होता रहता है। कभी भी जर्जर पोल लोगों के लिए घातक बन सकता है। आसपास के लोग हमेशा सहमे रहते हैं। कई बार शिकायत की गई लेकिन जर्जर पोल को नहीं बदला गया। वार्डवासियों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप। सभासद पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत के बावजूद समस्या को अनसुना किया जा रहा है। गुड्डू, राजू, शब्बीर अहमद, मेराज अहमद, पप्पू, इलियास, दीपक, संजय, रमेश, सेराजुद्दीन, मोहम्मद रहीम, मोहम्मदसैफ, अनूज आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी