क्षुब्ध दिव्यांगों ने जताया विरोध

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित दिव्यांगों में मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर विरोध जताया। अपनी समस्याओं को लेकर डीएम से शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2020 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 08:20 PM (IST)
क्षुब्ध दिव्यांगों ने जताया विरोध
क्षुब्ध दिव्यांगों ने जताया विरोध

जासं, सकलडीहा (चंदौली) : सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित दिव्यांगों में मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर विरोध जताया। अपनी समस्याओं को लेकर डीएम से शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।

एबीवीपी छात्र नेता अवनीश पांडेय के नेतृत्व में पहुंचे दिव्यांगों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर विरोध जताया। दिव्यांगों ने आरोप लगाया कि ब्लॉक से लेकर जिलास्तरीय अधिकारी दिव्यांगों की पीड़ा को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्हें पेंशन व आवास की सुविधा से वंचित रखा जा रहा है। आक्रोशित दिव्यांगों ने रोजगार सहित अन्य समस्याओं को लेकर अधिकारियों से नाराजगी जताई। दिव्यांग नेता सुभाष सिंह, विजय मल, परमशीला, रामसेवक, दयाशंकर, मुकेश, लक्ष्मण, गौतम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी