सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में रोष

पीडीडीयू नगर (चंदौली) नियामताबाद ब्लाक के कुढ़कला गांव में यादव व अनुसूचित जाति बस्ती में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 08:40 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 08:40 PM (IST)
सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में रोष
सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में रोष

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : नियामताबाद ब्लाक के कुढ़कला गांव में यादव व अनुसूचित जाति बस्ती में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनाई जा रही है। सड़क बनाने के लिए डेढ़ माह पूर्व बस्ती में लगे खड़ंजा को उखाड़ दिया गया। इससे बरसात में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब बरसात बंद हो गई लेकिन सड़क नहीं बन रही। ग्रामीणों ने कहा बरसात में सड़क पर कीचड़ की वजह से कई बाइक सवार व पैदल चलने वाले घायल हो गए। सत्तर वर्षीय सुखनी देवी के गिरने से पैर में गंभीर चोट लगी। इसी तरह (65) नखडू भी गिर कर चोटिल हो गए। लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरने से चोटें आईं हैं। अगर सड़क नहीं बनानी तो खड़ंजे को लगाया जाए। ग्रामीणों ने मुगलसराय एसडीएम को पत्रक सौंपा और जल्द सड़क बनवाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी