एंबुलेंस कर्मियों का धरना जारी, पूर्व विधायक ने बढ़ाया हौसला

जागरण संवाददाता चंदौली मांगों को लेकर एंबुलेंसकर्मियों का धरना सीएमओ कार्यालय परिसर म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:14 PM (IST)
एंबुलेंस कर्मियों का धरना जारी, पूर्व विधायक ने बढ़ाया हौसला
एंबुलेंस कर्मियों का धरना जारी, पूर्व विधायक ने बढ़ाया हौसला

जागरण संवाददाता, चंदौली : मांगों को लेकर एंबुलेंसकर्मियों का धरना सीएमओ कार्यालय परिसर में मंगलवार को भी जारी रहा। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने धरनास्थल पर एंबुलेंसकर्मियों का हौसला बढ़ाया। वहीं स्वास्थ्य मंत्री से फोन पर बातकर कर्मियों की मांगों से अवगत कराया। चेताया कि यदि शासन-प्रशासन ने एंबुलेंसकर्मियों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में 102 व 108 नंबर एंबुलेंस सेवा की शुरूआत की गई थी। इसका लाभ लोगों को मिल रहा है। अस्पताल पहुंचने में परेशानी नहीं हो रही। हालांकि भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से महात्वाकांक्षी योजना दम तोड़ रही है। एंबुलेंस चालकों व कर्मियों की आजीविका खतरे में पड़ गई है। कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने वाले एंबुलेंसकर्मियों को समय से मानदेय नहीं मिलता है। कोविड संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले कर्मियों के आश्रितों की सहायता की बजाए सरकार ने कर्मियों की नौकरी को खतरे में डाल दिया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार एंबुलेंसकर्मियों के खिलाफ एस्मा लगाने की धमकी दे रही है। यदि चालकों का उत्पीड़न किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। कर्मियों की हड़ताल की वजह से दूसरे दिन भी एंबुलेंस का पहिया थमा रहा। इससे लोगों को अस्पताल पहुंचने में परेशानी हुई।

chat bot
आपका साथी