बूथों के अंदर एजेंट नहीं करेंगे प्रवेश

जागरण संवाददाता चंदौली पंचायत चुनाव के दौरान एजेंट बूथों के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:25 PM (IST)
बूथों के अंदर एजेंट नहीं करेंगे प्रवेश
बूथों के अंदर एजेंट नहीं करेंगे प्रवेश

जागरण संवाददाता, चंदौली : पंचायत चुनाव के दौरान एजेंट बूथों के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। उन्होंने पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारी की समीक्षा की। मातहतों को आयोग के मानक के अनुरूप जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा, कोरोना संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। बूथों के अंदर भीड़ नहीं होनी चाहिए। ऐसे में एजेंटों को प्रवेश न करने दें। एजेंटों के बूथों के अंदर जाने से पारदर्शिता पर सवाल खड़े होते हैं। वहीं भीड़ बढ़ने से संक्रमण का खतरा भी रहेगा। बूथों पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर और मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कहा, पोलिग पार्टियों की रवानगी में किसी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए। इसके लिए वाहनों की व्यवस्था पहले ही कर लें। एक दिन पहले ही वाहन ब्लाकों में भेज दिए जाएं। ताकि रवागनी में विलंब न होने पाए। ब्लाकों में बैरिकेडिग, लाइट व साउंड के साथ ही पेयजल टैंकर भी मौजूद रहे। ताकि मतदान कार्मिकों को पेयजल के लिए दिक्कत न झेलनी पड़े। मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय और फर्नीचर आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि मतदान कार्मिकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बोले, यदि कहीं कमी हो तो उसे एक-दो दिन के अंदर पूर्ण करा लें। उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर सतर्कता बरतने पर जोर दिया। बोले, अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही बायोमेडिकल वेस्टेज, पीपीई कीट आदि के निस्तारण की सही व्यवस्था कर लें। चिकित्सक हमेशा ड्यूटी पर उपस्थित रहें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम अतुल कुमार, कोषाधिकारी पवन कुमार द्विवेदी, एआरटीओ डाक्टर दिलीप गुप्ता, आपूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी