चार माह बाद समाधान दिवस, उमड़े फरियादी

जागरण संवाददाता चंदौली कोरोना का खतरा कम होने पर चार माह बाद शनिवार को थानों में सम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:36 PM (IST)
चार माह बाद समाधान दिवस, उमड़े फरियादी
चार माह बाद समाधान दिवस, उमड़े फरियादी

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना का खतरा कम होने पर चार माह बाद शनिवार को थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इसमें जमीन विवाद

संबंधी मामलों की भरमार रही। वहीं पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई की भी शिकायतें आईं। अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याएं बताईं। सदर कोतवाली में एसडीएम संजीव कुमार व सीओ राजवीर सिंह ने लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान आधा दर्जन मामले आए।

इलिया प्रतिनिधि के अनुसार एसपी अमित कुमार ने समाधान दिवस का जायजा लिया। उन्होंने फरियादियों की समस्याएं

सुनीं। मातहतों को त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश सोनकर को हिदायत दी कि कोई भी मामला लंबित नहीं रहना चाहिए। एसआई हवलदार यादव, रोहित कुमार, रमेश उपस्थित थे।

सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार : समाधान दिवस में कुल सात शिकायतें आईं। इसमें छह का मौके पर निस्तारण किया गया। एक मामला राजस्व विभाग को सौंप दिया गया। उपजिलाधिकारी संजीव कुमार समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में कोतवाली में समाधान दिवस आयोजित हुआ।

बिशनपुर गांव में पुलिस की ओर से एक पक्षीय कार्रवाई करने, शिकायत के बाद भी मुकदमा दर्ज न करने समेत पांच प्रार्थना पत्र पड़े। इसमें तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। एएसपी आपरेशन अनिल कुमार, सीओ प्रीति त्रिपाठी, कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे। शहाबंगज प्रतिनिधि के अनुसार : समाधान दिवस में दो मामले आए। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर जमीन संबंधी विवादों को हल कराया गया। कंदवा प्रतिनिधि के अनुसार समाधान दिवस में मात्र एक प्रार्थना पत्र आया। राजस्व विभाग के कर्मियों से राय-मशविरा के बाद इसे हल कराया गया। नायब तहसीलदार ध्रुवेश सिंह, एसओ हरिश्चंद्र आदि मौजूद रहे। नौगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार : एसडीएम डाक्टर अतुल गुप्ता के नेतृत्व में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इसमें छह प्रार्थना पत्र आए। दो का निस्तारण कराया गया। सीओ नक्सल श्रुति गुप्ता, एसओ राजकुमार यादव, लक्ष्मण सिंह, चौकी इंचार्ज राधाकृष्ण यादव मौजूद थे। नियामताबाद प्रतिनिधि के अनुसार : अलीनगर थाना परिसर में एसडीएम विजय नारायण सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस हुआ। इसमें 10 प्रार्थना पत्र पड़े। जिनमें एक प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। सीओ राजवीर सिंह, एसएसआइ रमेश यादव, राजेश सिंह रहे।

chat bot
आपका साथी