अधिवक्ता आज करेंगे मताधिकार का प्रयोग

सिविल बार एसोसिएशन 2019 के वार्षिक चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। शनिवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर शुक्रवार को पूरे दिन कचहरी में सरगर्मी का माहौल बना रहा। उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से अपने पक्ष में मत देने की अपील की। मतदान के बाबत पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। अध्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:05 PM (IST)
अधिवक्ता आज करेंगे मताधिकार का प्रयोग
अधिवक्ता आज करेंगे मताधिकार का प्रयोग

जासं, चंदौली : सिविल बार एसोसिएशन 2019 के वार्षिक चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। शनिवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर शुक्रवार को पूरे दिन कचहरी में सरगर्मी का माहौल बना रहा। उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से अपने पक्ष में मत देने की अपील की। मतदान के बाबत पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। अध्यक्ष व महामंत्री पद पर चार-चार उम्मीदवारों की दावेदारी से चतुष्कोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है।

बार चुनाव में नाम वापसी के बाद से ही जीत हासिल करने को उम्मीदवारों की ओर से एड़ी चोटी का जोर लगा दिया गया है। मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को निवेदन तो किया ही जा रहा पंपलेट भी बांटे जा रहे। अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र प्रताप ¨सह, डा. वीरेंद्र प्रताप ¨सह, हरिभूषण तिवारी व महेंद्र प्रताप ¨सह के बीच मुकाबला होगा। वहीं महामंत्री पद पर अजय कुमार, दुर्गेश पाण्डेय, राजन ¨सह व रामकृत ने अपना भाग्य आजमाया है। उपाध्यक्ष व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भी उम्मीदवार आमने-सामने होंगे। इसके इतर संयुक्त मंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए भी मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। वरिष्ठ समिति ने बताया सुबह दस से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना का कार्य किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी