टीकाकरण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता वनगावां (चंदौली) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज में गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:00 PM (IST)
टीकाकरण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
टीकाकरण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, वनगावां (चंदौली) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज में गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई। इसमें कोविड टीकाकरण, परिवार नियोजन कार्यक्रम, संस्थागत व घरेलू प्रसव के प्रगति की समीक्षा की गई।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर हीरालाल सिंह ने प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र से संबद्ध गांवों में टीकाकरण की स्थिति जानी। कुछ गांवों में चिह्नित व्यक्तियों को वैक्सीन नहीं लगाने पर नाराजगी जताई। कहा, टीकाकरण में लापरवाही पर कार्रवाई होगी। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने को कहा। डाक्टर संजय कुमार, डाक्टर कांति त्रिपाठी, दिनेश यादव सहित इंद्रावती देवी, सरोज मौर्या आदि एएनएम मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी