गंगा में शव प्रवाहित किया तो होगी कार्रवाई

गंगा में शवों के उतराए मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:41 PM (IST)
गंगा में शव प्रवाहित किया तो होगी कार्रवाई
गंगा में शव प्रवाहित किया तो होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, धानापुर (चंदौली) : गंगा में शवों के उतराए मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस ने निगरानी शुरू कर दी है। रविवार को गंगा किनारे के गावों में भ्रमण कर ग्रामीणों को हिदायत दी। चेताया कि किसी भी सूरत में गंगा में शवों को प्रवाहित न करें।

पिछले दिनों बड़ौरा गांव के समीप गंगा में आठ शव उतराए मिले थे। प्रशासन ने उन्हें जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदवाकर दफन कराया था। गंगा में शव प्रवाहित किए जाने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट हो गया है। रविवार को पुलिसकर्मियों की टीम ने गंगा किनारे गावों में गश्त किया। इस दौरान लाउडस्पीकर से घोषणा कर हिदायत दी गई कि शवों को किसी भी परिस्थिति में नदी में प्रवाहित न करें। ऐसा करने वालों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दिया, प्रसहटा, बुद्धपुर, नौघरा,नरौली, बड़ौरा, अमादपुर आदि गांवों सहित कई गांवों में गंगा किनारे गश्त किया गया। स्टीमर के जरिए भी गंगा में भ्रमण कर नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी