असवरियां में उपलब्धि कुछ नहीं, कर्मचारियों की भरमार

जागरण संवाददाता कमालपुर (चंदौली) धानापुर ब्लाक के असवरियां गांव में पिछले पांच साल में गि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 04:00 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:32 PM (IST)
असवरियां में उपलब्धि कुछ नहीं, कर्मचारियों की भरमार
असवरियां में उपलब्धि कुछ नहीं, कर्मचारियों की भरमार

जागरण संवाददाता, कमालपुर (चंदौली) : धानापुर ब्लाक के असवरियां गांव में पिछले पांच साल में गिनाने के लिए उपलब्धियां कम और दुश्वारियां ज्यादा हैं। रंगरोगन व मरम्मत के अभाव में गांव का पंचायत भवन खंडहरनुमा हो चुका है। वहीं मार्ग पर खड़ंजा नहीं लगा। जलनिकासी की व्यवस्था भी मुकम्मल नहीं है। खस्ताहाल मार्ग से आवागमन करने में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी है। गांव में शौचालय निर्माण में धांधली उजागर होने पर जांच भी हो चुकी है। जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम ने जांच की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों को गांव की नई सरकार से काफी उम्मीदें हैं। उखड़ गया खड़ंजा, आज तक नहीं बनी सड़क

गांव के संपर्क मार्ग पर विधायक निधि से खड़ंजा लगवाया गया था लेकिन 2015 में गांव की सरकार बदली तो खड़ंजा उखड़वा दिया गया। ग्राम पंचायत की ओर से गांव का निर्माण कराने का भरोसा दिलाया गया था। आज तक ग्रामीण कच्चे मार्ग से आवागमन करने के लिए विवश हैं। ग्रामीणों ने कई बार खड़ंजा दोबारा लगवाने की मांग की। इसको लेकर अधिकारियों को पत्रक भी सौंपा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ----------------------------

जलनिकासी की समस्या नहीं हुई दूर असवरियां गांव में जलनिकासी की समस्या है। जलनिकासी के लिए नालियां नहीं बनवाई गई हैं। वहीं सफाईकर्मी भी नियमित नहीं आता है। इसके चलते गंदगी का अंबार लगा हुआ है। घरों का गंदा पानी सड़कों पर और गलियों में बह रहा है। सर्दी व बारिश के मौसम में स्थिति दयनीय हो जाती है। ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ता है। ग्रामीणों के कई बार शिकायत करने के बावजूद जलनिकासी की व्यवस्था नहीं हो सकी। --------------------------

दर्जनों लोगों को पेंशन की दरकार असवरियां गांव में दर्जनों लोगों को पेंशन योजना की दरकार है। लोगों को वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही है। गांव में 150 शौचालय बनवाए गए हैं। ग्राम पंचायत में शामिल राजस्व गांव कोहना में सामुदायिक शौचालय बनवाया गया है, जहां आबादी कम है। इसका मलाल लोगों को है। ------------------------------------

गांव में नहीं कराया गया अपेक्षित विकास कार्य गांव के प्यारे यादव ने कहा, पंचायत भवन के सुंदरीकरण के लिए ग्राम पंचायत के खाते में 1.20 लाख रुपये आए थे। पैसे खर्च भी हो गए लेकिन भवन की हालत जस की तस है। पुनवासी यादव बोले, ग्राम पंचायत में बजट सिर्फ कागजों पर ही खर्च हुआ। इसलिए धरातल पर विकास नहीं दिख रहा है। छोटू यादव बोले, स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालय बेकार हैं। इस पर जांच भी बैठी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुरेंद्र यादव ने कहा, गांव में पक्की नाली तो बनवा दी जाए लेकिन ढक्कन नहीं लगवाया गया। इससे दुर्घटनाएं होती हैं। वहीं मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है। -----------------

निवर्तमान ग्राम प्रधान का कथन

निवर्तमान ग्राम प्रधान बृजमोहन का कहना है कि पांच साल के कार्यकाल में जो विकास कार्य छूट गए उन्हें दोबारा मौका मिला तो पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।

-------------------------------- गांव की आबादी व चौहद्दी

असवरियां गांव की आबादी दो हजार है। इसमें मतदाताओं की संख्या 1543 है। महिला मतदाता 733 और पुरूष मतदाता 810 हैं। गांव के पूरब दिशा में बहेरी, पश्चिम में कंवई पहाड़पुर, उत्तर में खड़ान व दक्षिण में जमुरखा है।

chat bot
आपका साथी