आइसीएसई हाईस्कूल में अभिषेक व इंटर में साक्षी शीर्ष पर

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) आइसीएसई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:14 PM (IST)
आइसीएसई हाईस्कूल में अभिषेक व इंटर में साक्षी शीर्ष पर
आइसीएसई हाईस्कूल में अभिषेक व इंटर में साक्षी शीर्ष पर

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : आइसीएसई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। दोपहर तीन बजे रिजल्ट आया। छात्रों ने आनलाइन ही रिजल्ट देखा।

नगर के हिनौली स्थित सेंट मेरिज कांवेंट स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 10वीं में अभिषेक कुमार 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया। 12वीं में साक्षी पांडेय ने विज्ञान वर्ग में 95.4 और वाणिज्य वर्ग में समृद्धि ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष पर रहीं। सफलता हासिल करने वाले छात्रों ने शिक्षकों का आशीर्वाद लिया और मुंह मीठा कराया।

विद्यालय के इंटरमीडिएट में साक्षी पांडेय ने 95.4, स्मिता कुमारी ने 94.4, राघवेंद्र सिंह ने 93.2, समृद्धि ने 90.8, अदिति ने 88.8, स्नेहा विश्वकर्मा ने 86 अंक प्राप्त किया। वहीं हाईस्कूल में अभिषेक कुमार ने 97.8, अनुभव कयाल ने 97.6, सलोनी सिंह ने 96.8, गौरव मिश्र ने 96.8, आर्यन प्रताप सिंह ने 96.6, आयुष कुमार ने 94.6, श्रेष्ठ ने 92.3, अविरल ने 94.6, ऋषिरत्न ने 94.6, आदित्य प्रताप सिंह ने 70 प्रतिशत अंक हासिल किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर बीना ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बोलीं, कोरोना संक्रमण के कारण पठन पाठन में काफी दिक्कतें हुई। इसके बावजूद छात्रों ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। उधर छात्रों ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। विदित हो कि कोरोना काल के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। हालांकि शासन के निर्देश पर विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन व छमाही के अंकों के आधार पर बोर्ड ने परिणाम तैयार कर लिया है। वहीं पहले से परीक्षा की तैयारी में लगे छात्र परिणाम के बाद निराशा भी रहे।

chat bot
आपका साथी