दो सौ लाभार्थियों में बंटा आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान भारत के तहत नगर पालिका परिषद के कैलाशपुरी में मंगलवार को सभासद निधि तिवारी ने 200 लाभार्थियों में कार्ड का वितरण किया। कार्ड पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:18 PM (IST)
दो सौ लाभार्थियों में बंटा आयुष्मान कार्ड
दो सौ लाभार्थियों में बंटा आयुष्मान कार्ड

जासं, पीडीडीयू नगर(चंदौली): आयुष्मान भारत के तहत नगर पालिका परिषद के कैलाशपुरी में मंगलवार को सभासद निधि तिवारी ने 200 लाभार्थियों में कार्ड वितरित किया। मुफ्त में इलाज का कार्ड पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। लोगों ने सरकार की इस योजना की सराहना की।

सभासद ने कहा कि सरकार की आयुष्मान योजना लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। इससे लोग अपना इलाज मुफ्त करा सकेंगे। सरकार हर तबके को साथ लेकर कार्य कर रही है। सभी के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। आशीष मिश्रा ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। विकास की गति में तेजी आई है। बोले कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। सुधीर चौहान, संतोष उपाध्याय, डब्बा तिवारी, बीएलओ नीतू ¨सह, नीलम ¨सह, सहायिका ¨पकी मिश्रा, मालती देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी