नौगढ़ में दो माह से नहीं बन रहा आधार

जागरण संवाददाता नौगढ़ (चंदौली) विकास क्षेत्र में आधार कार्ड नहीं बनने से ग्रामीण सुविधाओं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:19 PM (IST)
नौगढ़ में दो माह से नहीं बन रहा आधार
नौगढ़ में दो माह से नहीं बन रहा आधार

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : विकास क्षेत्र में आधार कार्ड नहीं बनने से ग्रामीण सुविधाओं से वंचित हैं। छात्र-छात्राएं जन्म तिथि संशोधन के लिए भटक रही हैं। जिलाधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक में आधार कार्ड बनाने के लिए निर्देश दिया था लेकिन दो महीना बीत गया, कार्ड नहीं बनाया जा रहा। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीण 40 किलोमीटर दूर सोनभद्र, चकिया या मुगलसराय जा रहे हैं। यहां एक दिन में उनका आधार नहीं बन रहा। चकिया और सोनभद्र के बैंकों में ग्रामीणों को टोकन दिया जा रहा है और 10 दिन बाद बुलाया जा रहा। इसके बाद भी कभी सर्वर की समस्या तो कभी कंप्यूटर खराब होने का बहाना बनाकर उन्हें लौटा दिया जा रहा। मौजूदा समय में सरकार की हर योजनाओं में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। यह नहीं होने से उन्हें किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा। पंकज मद्धेशिया, सतीश गौड़, कन्हैया, बल्ली चौहान, रमेश कुमार ने कहा जिला प्रशासन जल्द ही नौगढ़ में आधार बनाने की सुविधा नहीं करता है तो वे आंदोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी