बंदी में दुकान खोलने पर एक दर्जन का चालान

सदर एसडीएम संजीव सिंह ने पुलिसबल के साथ सोमवार को नगर का भ्रमण कि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:57 PM (IST)
बंदी में दुकान खोलने पर एक दर्जन का चालान
बंदी में दुकान खोलने पर एक दर्जन का चालान

जागरण संवाददाता, चंदौली : सदर एसडीएम संजीव सिंह ने पुलिसबल के साथ सोमवार को नगर का भ्रमण किया। इस दौरान निर्धारित अवधि के बाद चोरी-छिपे दुकान खोलने वाले एक दर्जन दुकानदारों का चालान करते हुए जुर्माना लगाया गया। वहीं उन्हें दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी गई।

सरकार ने कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए 17 मई तक लाकडाउन लागू किया है। इसके तहत सुबह के वक्त किराना समेत अन्य दुकानें खोलने का निर्देश है। लेकिन दुकानदार इसका सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं। चोरी-छिपे दुकानें खोलकर सामानों की बिक्री कर रहे हैं। इससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे में प्रशासन कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए सतर्क हो गया है। एसडीएम ने भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। वहीं लोगों से कोविड प्रोटोकाल के पालन की अपील की। सदर कोतवाल अशोक मिश्रा, एसआई मनोज पांडेय व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी