रोजगार मेले में 88 अभ्यर्थियों का चयन

जागरण संवाददाता चंदौली राजकीय आइटीआइ रेवसा में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन हुअ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:00 PM (IST)
रोजगार मेले में 88 अभ्यर्थियों का चयन
रोजगार मेले में 88 अभ्यर्थियों का चयन

जागरण संवाददाता, चंदौली : राजकीय आइटीआइ रेवसा में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन हुआ। पांच कंपनियों के प्रतिनिधियों ने विभिन्न पदों पर 88 अभ्यर्थियों का चयन किया। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों का चेहरे खिल उठे।

रोजगार मेले में 250 लोगों ने आनलाइन आवेदन किया था। सभी आवेदनकर्ताओं को अपने मूल प्रमाण पत्र व फोटोकापी के साथ बुलाया गया था। इसमें वाकरू इंटरनेशनल, एक्सेंट एक्वा, नवभारत फर्टिलाइजर, पुखराज हेल्थेकयर आदि कंपनियों ने प्रतिभाग किया था। सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इसमें 88 का विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें एक सप्ताह के अंदर कंपनी ज्वाइन करनी होगी। आइटीआइ के प्रधानाचार्य जयप्रकाश, सेवायोजन अधिकारी गिरिजेश गुप्ता, सुनील कुमार, आनंद श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी