शिविर में 71 युवाओं ने किया रक्तदान, प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन

भाजपा युवा मोर्चा की ओर से रविवार को क्षेत्र के जगदीश सराय स्थित एक नर्सिंग कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 04:25 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 04:25 PM (IST)
शिविर में 71 युवाओं ने किया रक्तदान, प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन
शिविर में 71 युवाओं ने किया रक्तदान, प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता, चंदौली : भाजपा युवा मोर्चा की ओर से रविवार को क्षेत्र के जगदीश सराय स्थित एक नर्सिंग कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री व ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में 71 युवाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान के महत्व पर चर्चा की गई।

प्रभारी मंत्री ने कहा, रक्तदान से पुनीत कार्य और कोई नहीं है। रक्तदान को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों से लोगों को भ्रमित नहीं होना चाहिए। चिकित्सा विज्ञान के अनुसार हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदाता दूसरे व्यक्ति को जीवनदान देता है। हादसों के वक्त घायलों का जीवन बचाने के लिए रक्त की जरूरत पड़ती है। भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा पीएम मोदी के 71वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में तमाम आयोजन किए जा रहे हैं। कार्यकर्ता इसे सफल बनाने का प्रयास करें। भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। जय सिंह, सौरभ सिंह, निशांत, अविनाश मौर्य, आलोक सिंह, अमित अग्रहरि आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी