नगरपालिका की हंगामेदार बैठक में 63.54 का प्रस्ताव पास

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) नगरपालिका बोर्ड की सोमवार को हुई बैठक हंगामे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:40 PM (IST)
नगरपालिका की हंगामेदार बैठक में 63.54 का प्रस्ताव पास
नगरपालिका की हंगामेदार बैठक में 63.54 का प्रस्ताव पास

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : नगरपालिका बोर्ड की सोमवार को हुई बैठक हंगामेदार रही। पालिका सभागार में चार पार्कों के सुंदरीकरण में 1.76 करोड़ के बिल भुगतान को लेकर सभासदों ने हंगामा किया। चेयरमैन संतोष खरवार के जांच के आश्वासन पर सभासद शांत हुए। वहीं नगर के विकास को 63.54 करोड़ के कार्यों का प्रस्ताव पास हुआ।

प्रस्ताव के हिसाब से निर्माण विभाग पांच करोड़ 80 लाख, मार्ग, इंटरलाकिग आदि कार्य कराएगा। विद्युत संबंधित कार्यों पर दो करोड़ 59 लाख खर्च होंगे। शुद्ध पेयजल पर एक करोड़ 60 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पालिका की दुकानों की नीलामी की कार्योत्तर कार्यवाही व दुकानों पर नामांतरण आदि के साथ ही सफाई कार्यों पर एक करोड़ 34 लाख खर्च होंगे। चेयरमैन संतोष खरवार, सभासद रीना देवी, सिकंदर, रवि सोनकर, भरत, विनय यादव, माया देवी, वकार जाहिद आदि उपस्थित रहे। सभासदों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप : सभासद नायब अहमद रिकू व अशोक जायसवाल ने चार पार्कों के संदरीकरण में एक करोड़ 76 लाख का भुगतान करने का मामला उठाया। अन्य सभासद भी मुखर हो गए। कहा भुगतान तो हो गया लेकिन पार्कों में कोई कार्य ही नहीं हुआ। आरोप लगाया कि जेई की अनुशंसा पर कार्यों पर रनिग पेमेंट की गई। कहा आंबेडकर पार्क पर 34, दीनदयाल उपाध्याय पार्क पर 63 लाख, सुभाष पार्क 53 लाख व शास्त्री पार्क का 36 लाख रुपये से सुंदरीकरण कराया गया। इस पर जेई ने कार्य के सापेक्ष किए गए भुगतान पर लिखित रूप से जानकारी दी। वाराणसी के जेई से कराएंगे टेक्निकल जांच : बिल भुगतान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर चेयरमैन संतोष खरवार सामने आए। उन्होंने कहा मामला पिछली बोर्ड बैठक का है लेकिन मामले की जांच वाराणसी नगर निगम के जेई से कराई जाएगी। स्थानीय जेई को प्रकरण से दूर रखा जाएगा। जांच के बाद सभासदों का आरोप सही पाया गया तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी