मतदाता सूची में नाम बढ़ाने को 4351 ने किया आवेदन

चंदौली निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 09:04 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 09:04 PM (IST)
मतदाता सूची में नाम बढ़ाने को 4351 ने किया आवेदन
मतदाता सूची में नाम बढ़ाने को 4351 ने किया आवेदन

जागरण संवाददाता, चंदौली : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया गया। बीएलओ ने बूथों पर उपस्थित होकर लोगों से आवेदन प्राप्त किए। चारों विधानसभाओं में 4351 लोगों ने फार्म छह भरकर मतदाता बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश की। इसी तरह 557 मृतकों व शिफ्टेड के नाम काटने के लिए आवेदन आए। नाम, पता आदि में संशोधन के लिए 53 ने प्रारूप आठ के तहत आवेदन किया। विशेष अभियान के दौरान सकलडीहा तहसील के लोगों ने जागरुकता दिखाई। वहीं मुगलसराय सबसे फिसड्डी रहा।

सकलडीहा विधानसभा में प्रारूप छह के तहत सर्वाधिक 1575 ने आवेदन किया। मृतकों व शिफ्टेड लोगों के नाम काटने के लिए 254 आवेदन आए। वहीं नौ लोगों ने फार्म आठ के तहत आवेदन किया। इसी तरह मुगलसराय में 827 ने प्रारूप छह, 41 ने प्रारूप सात व 25 ने प्रारूप आठ के तहत आवेदन किया। चकिया विधानसभा में 1136 ने प्रारूप छह, 217 ने प्रारूप सात व दो लोगों ने प्रारूप आठ के तहत फार्म भरा। सैयदराजा में सबसे कम 798 ने प्रारूप छह के तहत आवेदन किया। वहीं सूची से नाम काटने के लिए 45 लोगों ने प्रारूप सात के तहत आवेदन किया। 17 लोगों ने फार्म आठ भरा। मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए एक नवंबर से ही अभियान चलाया जा रहा है। अब तक प्रारूप छह के तहत कुल 26078 आवेदन आए। वहीं 3436 ने प्रारूप सात और 302 ने प्रारूप आठ के तहत आवेदन किया है। पिछले विधानसभा चुनाव में जिले में 14.42 लाख मतदाता थे। अधिकारियों की टीम ने बूथों का भ्रमण कर पुनरीक्षण अभियान का जायजा लिया। वहीं बीएलओ की उपस्थिति भी परखी। चहनियां इलाके के हृदयपुर कंपोजिट विद्यालय में बूथ पर बीएलओ सुबह से डंटे रहे। उन्होंने युवाओं व छूटे मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने के लिए आवेदन कराया। वहीं लोगों को जागरूक भी किया। उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि 27 नवंबर को विशेष अभियान होगा। लोगों के नाम सूची में शामिल कराने पर जोर दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी