शिविर में 30 लोगों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) नगर स्थित गांधी पार्क में मानव रक्त परिवार की ओर से शनिवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:22 PM (IST)
शिविर में 30 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में 30 लोगों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : नगर स्थित गांधी पार्क में मानव रक्त परिवार की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 30 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर गीता शुक्ला सहित गणमान्य जनों ने फीता काटकर किया। कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं है। निरोग व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य कर देना चाहिए। कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों के लिए खून की उपलब्धता आसानी से हो सकेगी। रक्त दान करने से दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा से दिल के दौरे खतरा बढ़ सकता है। रक्त फाउंडेशन के सदस्य अबू हासिम ने कहा नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। बताया कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। रक्त परिवार की ओर से रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। गुरुदेव चौहान, मुस्ताक अहमद खान, कैलाश जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, शुभम मोदनवाल, मिथिलेश ठाकुर आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी