छापेमारी के दौरान दूध के 24 नमूने किए इकट्ठा

जागरण संवाददाता चंदौली पर्व के मद्देनजर खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को लेकर खाद्य सुरक्षा और

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 07:55 PM (IST)
छापेमारी के दौरान दूध के 24 नमूने किए इकट्ठा
छापेमारी के दौरान दूध के 24 नमूने किए इकट्ठा

जागरण संवाददाता, चंदौली : पर्व के मद्देनजर खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को लेकर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम सतर्क हो गई है। फरवरी माह में अब तक चलाए गए अभियान के दौरान दूध के कुल 24 नमूने इकट्ठा किए। वहीं खाद्य तेल समेत किराना के अन्य वस्तुओं का सैंपल लिया गया। इसे जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है। मिलावटखोरी सामने आने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी के निर्देश पर फरवरी माह में विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अलीनगर व पीडीडीयू नगर से दूध के 10, सकलडीहा से सात, चकिया से चार और चंदौली से तीन सैंपल लिए गए। इसके अलावा खाद्य तेल के तीन नमूने इकट्ठा किए। इसमें दो पड़ाव स्थित सोया इंडस्ट्रीज और एक सैंपल अलीनगर से लिया गया। सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। विभाग की ओर से अभियान के दौरान लोगों को खान-पान में मिलावटखोरी के प्रति जागरूक भी किया गया। लोगों को जांच-परखकर ही खाद्य पदार्थ खरीदने की सलाह दी गई। वहीं दुकानदारों को भी मिलावटखोरी से बाज आने की हिदायत दी गई। टीम में अभिहित अधिकारी आरएल यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रकांत बाजपेयी, कुमार चित्रसेन, ज्ञानप्रकाश सिंह पटेल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी