203 कोरोना पॉजिटिव, 31 स्वस्थ होकर गए घर

कोरोना का मीटर लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण की दूसरी लह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:15 PM (IST)
203 कोरोना पॉजिटिव, 31 स्वस्थ होकर गए घर
203 कोरोना पॉजिटिव, 31 स्वस्थ होकर गए घर

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना का मीटर लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण की दूसरी लहर में एक सप्ताह से 100 से अधिक मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं। गुरुवार को 203 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। वहीं 31 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को गए। 1827 लोगों के नमूने लिए गए थे।

कोरोना की दूसरी लहर घातक होने के बाद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। बाजार में भीड़ ऐसी उमड़ रही कि मानों कोई मेला लगा हो, जबकि व्यक्ति से व्यक्ति को यह रोग फैलता ही जा रहा है। एक संक्रमित कई लोगों में संक्रमण फैला रहा है। सरकार व जिला प्रशासन इस बात को लेकर बराबर आगाह भी कर रहा कि घर से जब भी बाहर निकलें मास्क लगाकर निकलें। शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें। किसी वस्तु को स्पर्श न करें। इसके बाद भी लोग इन निर्देशों का अनुपालन नहीं कर रहे। नतीजा हर रोज की तरह संक्रमितों की संख्या 203 रही। जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा लोग अपनी सुरक्षा स्वयं नहीं करेंगे तो संक्रमण की चपेट में आएंगे। प्रशासन कड़ाई भी कर रहा इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया के वे घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाए, बच्चों को इसके लिए प्रेरित करें। अभिभावक जागरूक हो जाएंगे तो जिला कोरोना की चेन तोड़ने में कामयाब होगा।

chat bot
आपका साथी