मास्क बनाकर समूह की 150 महिलाओं को मिला रोजगार

मास्क बनाकर समूह की डेढ़ सौ महिलाओं को मिला रोजगार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 06:53 PM (IST)
मास्क बनाकर समूह की 150 महिलाओं को मिला रोजगार
मास्क बनाकर समूह की 150 महिलाओं को मिला रोजगार

जासं, सकलडीहा (चंदौली) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर होने के आह्वान का असर अब ग्रामीण क्षेत्रों में दिखने लगा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 17 समूह की 150 महिलाओं ने खादी के कपड़ों से निर्मित स्वदेशी मास्क बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। ये महिलाएं अब तक 18 हजार मास्क तैयार कर 81 हजार का लाभ प्राप्त कर चुकी है।

लॉकडाउन में गरीब परिवार को आजीविका की समस्या से उबारने के लिये केंद्र और प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। लाखों प्रवासी मजदूरों को एक तरफ जहां मनरेगा के तहत काम देकर आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। वही जिलाधिकारी की पहल पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) समूह की महिलाओं को खादी के कपड़े उपलब्ध कराकर मास्क बनाकर रोजगार देने की पहल शुरू की गई है। विकास खंड के 17 समूह की करीब 150 महिलाओं द्वारा अब तक 18 हजार मास्क बनाकर 81 हजार रुपये कमीशन अर्जित किया है। तैयार मास्क प्रत्येक गांव में ग्राम प्रधान और सचिवों के माध्यम से 13 रुपये 60 पैसे के हिसाब से दिया जा रहा है। बीडीओ गुलाब चंद्र सोनकर ने बताया कि एनआरएलएम की महिलाओं द्वारा स्वदेशी खादी से तैयार मास्क की डिमांड पर सभी सामाजिक संस्था और आम लोगों को सरकारी रेट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी