रेल दुर्घटना रोकने वाले 15 कर्मियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) दुर्घटनाओं को रोकने व यात्रियों की जान बचाने वाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 08:08 PM (IST)
रेल दुर्घटना रोकने वाले 15 कर्मियों को किया सम्मानित
रेल दुर्घटना रोकने वाले 15 कर्मियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : दुर्घटनाओं को रोकने व यात्रियों की जान बचाने वाले 15 रेल कर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने बुधवार को कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उनकी ईमानदारी से कार्य करने की सराहना की। कोहरे के मौसम में गाड़ियों के संरक्षित परिचालन एवं ट्रैक पेट्रोलिग पर चर्चा की गई। चाभी मैन/करकटा मनोज कुमार व गेट मैन/उटारी रोड विनोद कुमार सिंह ने कार्य के दौरान रेल फैक्चर पाया और तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। टेक्नीशियन-1 डीडीयू संजय कुमार, वरीय टेक्नीशियन अख्तर व टेक्नीशियन तृतीय डीडीयू महेंद्र कुमार ने अपने कार्य के दौरान गाड़ी के वैगन का स्प्रिंग टूटा पाया और त्वरित सूचना अपने इंचार्ज को दी। डीडीयू लोको पायलट मुहम्मद अख्तर रजा खान, अमित कुमार-18, आशुतोष कुमार, अकील अहमद, सीएम सिंह, प्रदीप कुमार, दिनेश राम, नितीश कुमार ने गड़बड़ी पाई और दुर्घटना को टाला। स्टेशन मास्टर, अनकोरहा स्टेशन मास्टर राजेश कुमार, गुरारू स्टेशन मास्टर निलेश कुमार भावेश ने टूटे हाट एक्सल पकड़ा। अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रौशन, इकबाल अहमद, हरीश चन्द्र यादव, गौरव कुमार, सुधांशु रंजन, इंदु प्रकाश, एपी सिंह व बृजमोहन उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी