कोरोना से 15 की मौत, 115 की रिपोर्ट पाजिटिव

जागरण संवाददाता चंदौली जिले में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:47 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:47 PM (IST)
कोरोना से 15 की मौत, 115 की रिपोर्ट पाजिटिव
कोरोना से 15 की मौत, 115 की रिपोर्ट पाजिटिव

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। शनिवार को 15 लोगों की मौत हो गई वहीं 115 की रिपोर्ट पाजिटिव आई। हालांकि इसके सापेक्ष स्वस्थ होने वाली की तादाद दोगुना से अधिक रही। 282 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को गए। 1761 लोगों का सैंपल लिया गया। इसकी रिपोर्ट तीन-चार दिनों बाद आने की उम्मीद है। इसके बाद ही संक्रमण की पुष्टि हो पाएगी। संक्रमितों की हालत बिगड़ने पर एल-टू अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। हालांकि उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। संक्रमितों में छह बालक, एक बालिका, 33 महिलाएं व 75 पुरुष शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। जनपद में बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से छह, चहनियां छह, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से आठ, सदर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 17 व नगरीय क्षेत्र से चार, धानापुर तीन, नौगढ़ 10, नियामताबाद 19, पीडीडीयू नगर 20, सकलडीहा ब्लाक नौ व 10 शहाबगंज के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 15705 मरीज मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 1349 है। 14074 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से 282 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन मौतों को रोकने के लिए अस्पतालों में संसाधन विकसित करने में जुटा है। जल्द ही मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल व चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में 500 मिनट प्रति लीटर आक्सीजन उत्पादन करने वाले प्लांट शुरू हो जाएंगे। इससे मरीजों के इलाज में काफी सहूलियत होगी।

chat bot
आपका साथी