अपर जिला जज समेत 145 संक्रमित, 27 स्वस्थ

जागरण संवाददाता चंदौली जिले में कोरोना का मीटर तेजी से भाग रहा है। सोमवार को जिले के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 10:12 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 10:12 PM (IST)
अपर जिला जज समेत 145 संक्रमित, 27 स्वस्थ
अपर जिला जज समेत 145 संक्रमित, 27 स्वस्थ

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले में कोरोना का मीटर तेजी से भाग रहा है। सोमवार को जिले के दो अपर जनपद न्यायधीश समेत 145 लोग संक्रमित मिले। ऐसे में एक दिन के लिए न्यायालय बंद कर दिया गया है। कचहरी की सफाई और सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। सोमवार को 27 व्यक्ति स्वस्थ हुए। 1848 लोगों की सैंपलिग कराई गई। संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। संक्रमितों के इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। 50 से 100 मीटर तक दायरे का इलाका सील कर दिया जाएगा।

सभी संक्रमित स्थानीय निवासी हैं। इनमें दो-दो बालक, बालिकाएं, 47 महिलाएं और 94 पुरुष हैं। बरहनी ब्लाक के ग्रामीण इलाके से सात, सदर ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से तीन, चहनियां 15, चकिया के ग्रामीण इलाके से तीन, नगरीय क्षेत्र से सात, सदर ब्लाक के ग्रामीण इलाके से 28 और नगरीय क्षेत्र, नियामताबाद और शहाबगंज से आठ-आठ, धानापुर 10, पीडीडीयू नगर के 25 और 23 सकलडीहा ब्लाक के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 5882 मरीज मिल चुके हैं। इनमें सक्रिय केस की संख्या 842 है। कोरोना से 71 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी