नमकीन व्यवसायी से 1.35 लाख की लूट, दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता कमालपुर (चंदौली) धीना थाना के महुंजी गांव के समीप शनिवार की रात बाइक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 04:55 PM (IST)
नमकीन व्यवसायी से 1.35 लाख की लूट, दो गिरफ्तार
नमकीन व्यवसायी से 1.35 लाख की लूट, दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कमालपुर (चंदौली) : धीना थाना के महुंजी गांव के समीप शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने वाराणसी निवासी नमकीन व्यवसायी को तमंचे से आतंकित कर 1.35 लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के चंद घंटों के अंदर बदमाशों को वीरासराय गांव के पास दबोच लिया। उनके पास से तमंचा और जिदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपितों से पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया।

वाराणसी के पांडेयपुर लालपुर मोहल्ला निवासी व्यापारी कमलेश कुमार गुप्ता जमानियां गाजीपुर में नमकीन की आपूर्ति कर शनिवार की रात मैजिक वाहन से वाराणसी लौट रहे थे। महुंजी गांव के पास दो बदमाशों ने बाइक सड़क पर खड़ाकर मैजिक रोक दिया। इसके बाद तमंचे से आतंकित कर एक बोरे में रखे 1.35 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। लूट के शिकार व्यापारी से पूछताछ के बाद पता चला कि बदमाश वीरासराय गांव की तरफ भागे हैं। इस पर पुलिस ने सूचना तंत्र व सर्विलांस टीम को सक्रिय कर दिया। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी गईं। पुलिस ने जगह-जगह घेरेबंदी कर चेकिग शुरू कर दी। इससे लुटेरों को भागने के लिए समय नहीं मिला। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि शातिर लुटेरे वीरासराय गांव के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस टीमों ने सटीक लोकेशन की घेरेबंदी कर दोनों को धर-दबोचा। लुटेरों की पहचान कुशहा गांव निवासी अभय कुमार सिंह व बहोरा चंदेल के रहने वाले राजीव रंजन सिंह के रूप में हुई है। बदमाशों की तलाशी लेने पर लूटे गए रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने नमकीन व्यापारी को बुलाकर पहचान कराई। व्यापारी ने अपने पैसे व लुटेरों को पहचान लिया। आरोपितों से भी पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया वे व्यापारी की रेकी कर रहे थे। उन्हें पहले से पता था कि उसके पास पैसे हैं। इस पर पहले से ही सड़क पर बाइक खड़ी कर इंतजार करने लगे। लूट को अंजाम देने के बाद वीरासराय में रुककर भागने के लिए मौके का इंतजार करने लगे, क्योंकि घटना के बाद गांव के लोग भी सड़क पर आ गए थे। वहीं पुलिस भी सक्रिय हो गई थी।

chat bot
आपका साथी