1300 लोगों को आज लगेगा कोरोना की टीका

जागरण संवाददाता चंदौली जिले में शुक्रवार को दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत होगी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:25 PM (IST)
1300 लोगों को आज लगेगा कोरोना की टीका
1300 लोगों को आज लगेगा कोरोना की टीका

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले में शुक्रवार को दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत होगी। 1300 चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को 13 बूथों पर टीका लगेगा। इसके लिए गुरुवार को सीएमओ कार्यालय से जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वैक्सीन पहुंचा दी गई। टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की सूची भी बूथों पर उपलब्ध करा दी गई है।

शासन की मंशा के अनुरूप दूसरे चरण का टीकाकरण 22, 28 और 29 जनवरी को किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 3992 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हालांकि पहले दिवस पर होने वाले टीकाकरण के दौरान 1300 हेल्थवर्करों व स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा शेष लोगों को दूसरे और तीसरे दिवस पर टीका लगेगा। दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए चंदौली जिला अस्पताल, चकिया संयुक्त चिकित्सालय, पीडीडीयू नगर स्थित पीपी सेंटर, नियामताबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा, बरहनी व नौगढ़ सीएचसी समेत 13 स्थानों पर बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर 100-100 लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी है। गुरुवार की शाम तक सीएमओ कार्यालय से सभी बूथों पर वैक्सीन भेजी दी गई। पहले चरण के टीकाकरण के दौरान 400 के सापेक्ष 287 लोगों को वैक्सीन लगी थी। तीन ब्लाकों में नहीं लगेगा टीका

दूसरे चरण के टीकाकरण में जिले के सकलडीहा, चहनियां और धानापुर ब्लाक का चयन नहीं किया गया है। वहीं निजी अस्पतालों के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी भी नहीं शामिल किए गए हैं। ऐसे में लगभग 2500 लोगों को तीसरे चरण में टीका लग सकेगा। केंद्रों पर बरती जाएगी सतर्कता

कोरोना टीकाकरण के लिए बनाए गए बूथों पर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाएगा। वहीं सैनिजाइजेशन के बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति मिलेगी। लाभार्थियों के पहचान पत्र का मिलान किया जाएगा। दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में बनाए गए 13 बूथों पर कोरोना का टीका लगेगा। प्रत्येक सेंटर पर 100-100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

-डा. डीके सिंह, एडिशनल सीएमओ एवं नोडल अधिकारी।

chat bot
आपका साथी