कोरोना से 11 की मौत, 309 की रिपोर्ट पाजिटिव

कोरोना का मीटर तेजी से भाग रहा है। हर दिन सैकड़ों की संख्या

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 08:35 PM (IST)
कोरोना से 11 की मौत, 309 की रिपोर्ट पाजिटिव
कोरोना से 11 की मौत, 309 की रिपोर्ट पाजिटिव

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना का मीटर तेजी से भाग रहा है। हर दिन सैकड़ों की संख्या में पाजिटिव मरीज आ रहे हैं। मंगलवार को 309 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। वहीं 11 लोगों की मौत हो गई। हालांकि 339 लोग स्वस्थ होकर घरों को गए। 1609 लोगों के नमूने लिए गए थे। जिले में अब तक कोरोना से 180 लोगों की मौत हो चुकी है।

संक्रमितों में चार बालक, चार बालिका, 80 महिला व 221 पुरुष हैं। ये सभी लोकल ट्रैवेलिग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं। इनमें बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 19 व नगरीय क्षेत्र के 04, चहनियां के 21, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 39 व नगरीय क्षेत्र के 15, चंदौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 49 व नगरीय क्षेत्र के 17, धानापुर ब्लाक के 24, नौगढ़ से एक, नियामताबाद ब्लाक के 12, डीडीयू नगर के 77, सकलडीहा ब्लाक के 12 व शहाबगंज ब्लाक के 19 हैं। विभाग इनके संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की पहचान कर उनके भी सैंपलिग करेगा। जिले में कोरोना के अब तक 13849 केस मिल चुके हैं। इनमें एक्टिव केस की संख्या 2956 हैं। 10713 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं और 180 की मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर वीपी द्विवेदी ने कहा कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लोग घरों में रहें। जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें लेकिन मास्क व सैनिटाइजर साथ लेकर निकलें। कहा भीड़ वाले इलाकों से बचें। खांसी, जुकाम या बुखार की शिकायत पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। कोशिश करें तो दवा लेकर घर में क्वारंटाइन हो जाएं, पौष्टिक भोजन, गर्म पानी, काढ़ा आदि का सेवन करने से लाभ होगा।

chat bot
आपका साथी