100 बेड का निजी अस्पताल बनाया गया एल-टू

जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से निबटने की तैयारी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:49 PM (IST)
100 बेड का निजी अस्पताल बनाया गया एल-टू
100 बेड का निजी अस्पताल बनाया गया एल-टू

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से निबटने की तैयारी कर ली है। जिला अस्पताल व चकिया संयुक्त अस्पताल के बाद मुख्यालय स्थित एक निजी चिकित्सालय को एल-टू अस्पताल बनाया गया है। अस्पताल में वेंटिलेटर समेत अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। अस्पताल में संक्रमित मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे मरीजों को काफी राहत मिली है। 100 बेड के निजी अस्पताल को एल-टू बनाया गया है। यहां तीन वेंटिलेटर, पांच वाई शेप और 20 आइसीयू बेड की सुविधा है। शासन स्तर से अस्पताल का चयन किया गया है। इसके बाबत पत्र प्राप्त होते ही अस्पताल प्रशासन तैयारी में जुट गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की देखरेख में अस्पताल में आवश्यक तैयारी की गई है। जिले में कोरोना का संक्रमण दिनोंदिन बेलगाम होता जा रहा है। ऐसे में निजी अस्पतालों के इलाज में शामिल होने से काफी राहत मिलेगी। काफी संख्या में मरीज ऐसे होते हैं, जो गंदगी और अन्य असुविधाओं के चलते सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने से परहेज करते हैं। ऐसे में निजी अस्पताल उनके लिए विकल्प रहेगा। अस्पताल के चिकित्सक डाक्टर शुभम सिंह और डाक्टर विवेक सिंह ने बताया कि यहां 100 बेड की सुविधा है। इसके अलावा तीन वेंटिलेटर, पांच वाई शेप और आइसीयू में 20 बेड की सुविधा है। कोरोना मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। जरूरत के मुताबिक अन्य संसाधन विकसित किए जाएंगे।

जिला अस्पताल व संयुक्त चिकित्सालय भी एल-टू

मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय और चकिया स्थित संयुक्त चिकित्सालय में लेबल-टू अस्पताल बनाया गया है। दोनों अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में बेड के साथ ही आक्सीजन कांसंट्रेटर की भी व्यवस्था है। ताकि गंभीर मरीजों को आक्सीजन के लिए किसी तरह की परेशानी न होने पाए।

chat bot
आपका साथी