दून स्पेशल ट्रेन की बोगी से 100 कछुए बरामद

जीआरपी ने चेकिग के दौरान मंगलवार की रात को पी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:15 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:15 PM (IST)
दून स्पेशल ट्रेन की बोगी से 100 कछुए बरामद
दून स्पेशल ट्रेन की बोगी से 100 कछुए बरामद

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : जीआरपी ने चेकिग के दौरान मंगलवार की रात को पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर खड़ी दून स्पेशल ट्रेन की एक बोगी से चार बैग में 100 कछुए लावारिस हाल में बरामद किए। एक कोच के गेट के सामने गलियारे में चार बैगों में 25-25 कछुए थे। हालांकि इन्हें कौन, कहां ले जा रहा था इसका पता नहीं चल सका। जीआरपी ने जलजीव को वन विभाग को सौंप दिया।

जीआरपी कर्मी जंक्शन एक से आठ तक के प्लेटफार्म और संदिग्ध यात्रियों के बेगों की जांच कर रहे थे। इसी बीच प्लेटफार्मों पर खड़ी ट्रेनों के बोगियों की भी पड़ताल शुरू थी। इसी दरम्यान प्लेटफार्म एक पर दून स्पेशल ट्रेन आकर रुकी। जवानों ने ट्रेन के एक एक कोच की छानबीन शुरू कर दी। एक कोच के गलियारे में लावारिस स्थिति में चार बैग पड़े थे। बैग में हलचल होते देखकर जवानों को संदेह हुआ। जवानों ने बैग के स्वामी के बारे में पूछा लेकिन यात्रियों ने बैग की जानकारी न होने की बात कही। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने बैग को खोलकर देखा तो उसमें कछुए थे। जवानों ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी और बैग को लेकर जीआरपी कोतवाली पहुंचे। यहां कछुओं की गिनती की गई तो सौ संख्या थी। एक एक बैग में 25-25 जलजीव थे। इंस्पेक्टर अशोक दुबे ने बताया इन्हें कौन, कहां ले जा रहा था, इसका पता नहीं चल सका। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। टीम में उपनिरीक्षक डीपी यादव, सूबेदार यादव, सुशील यादव, शशांक शेखर यादव, विमलेश सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी