महिला की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप

बीबी नगर क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 11:05 PM (IST)
महिला की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप
महिला की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप

बुलंदशहर, जेएनएन। बीबी नगर की मढ़ैया धारा सिंह में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुरालियों ने पुलिस को देवरानी जेठानी में हुए विवाद के बाद मृतका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी। जबकि मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस जांच कर रही है।

मंगलवार दोपहर धारा सिंह की मढ़ैया निवासी अनु पत्नी नीरज की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रताप सिंह बालियान ने बताया कि पुलिस को अनु चौधरी पत्नी नीरज द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर मृतका का शव चारपाई पर रखा हुआ था। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह खाना बनाने को लेकर मृतका अनु व उसकी जेठानी सुधा में विवाद व मारपीट हुई थी। इस से आक्रोशित होकर अनु ने मकान के ऊपरी मंजिल में पंखे के कुंडे से लटकर फांसी लगा ली। पुलिस ने फोरेंसिक विभाग की टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। इसी दौरान मृतका के परिजन उसकी ससुराल पहुंचे तथा ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर अनु की गला दबा कर हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया। मृतका के भाई प्रशान्त निवासी बगरई थाना खुर्जा ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने जुलाई 2016 में अनु की शादी नीरज के साथ की थी। ससुराली जन दहेज से संतुष्ट नहीं थे और दहेज की मांग करते रहते थे। इस बाबत मृतका ने उन्हें व मौसेरे भाई बहन को कई बार बताया था। इस पर उन लोगों ने अनु की ससुराल पहुंचकर नीरज उसके भाई भाभी को समझाया भी था। मांग पूरी नहीं होने पर तीनों ने अनु की गला दबाकर हत्या कर दी। न्यायिक तहसीलदार स्याना राजकुमार भास्कर की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी