सीवर बंद होने से गली में जलभराव

खुर्जा में सीवर चोक होने से झाबर हाउस वाली गली में जलभराव हो गया। गली में आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 11:13 PM (IST)
सीवर बंद होने से गली में जलभराव
सीवर बंद होने से गली में जलभराव

बुलंदशहर, जेएनएन। खुर्जा में सीवर चोक होने से झाबर हाउस वाली गली में जलभराव हो गया। गली में आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

खुर्जा के जेवर अड्डा चौराहे के निकट झाबर हाउस वाली गली में मंगलवार सुबह सीवर चोक होने से पानी भर गया। स्थानीय निवासी बबलू और अमित ने बताया कि आए दिन गली में पानी भर जाता है। जिस कारण लोगों को गंदे पानी से निकलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वहीं, बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। बरसात के दिनों में तो गली की स्थिति बेहद खराब हो जाती है और घरों के अंदर तक पानी घुस जाता है। जिसको लेकर लगातार नगरपालिका प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ है। उधर स्थानीय लोगों की सूचना पर नगरपालिका की टीम ने करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सीवर को खोला। उधर ईओ अविनाश प्रताप सिंह ने बताया कि सीवर को ठीक कराकर पानी की निकासी करा दी गई है।

chat bot
आपका साथी