कोरोना संक्रमण से शिक्षिका की मौत

क्षेत्र के गांव बनभोरा में सोमवार को एक शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई। इस शिक्षिका की सोमवार यानि आज बरात आनी थी। दुल्हन बनने का शिक्षिका ने ख्वाब संजोया था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:16 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से शिक्षिका की मौत
कोरोना संक्रमण से शिक्षिका की मौत

बुलंदशहर, जेएनएन। क्षेत्र के गांव बनभोरा में सोमवार को एक शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई। इस शिक्षिका की सोमवार यानि आज बरात आनी थी। दुल्हन बनने का शिक्षिका ने ख्वाब संजोया था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। शिक्षिका जैसे ही चुनाव ड्यूटी से वापस आई, उसे बुखार हो गया। शरीर की तपन बढ़ती गयी तो परिजनों ने उसे गाजियाबाद के यशोदा हास्पिटल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान शिक्षिका ने उसी दिन अंतिम सांस ली जिस दिन उसे दुल्हन बनकर पिया के घर जाना था। शिक्षिका की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बनभोरा निवासी सुरेंद्र सिंह की 27 वर्षीय बेटी रश्मि प्राइमरी स्कूल में टीचर थी। उसकी नियुक्ति जनपद बदायूं के उझानी ब्लॉक स्थित हजरतगंज गांव की प्राइमरी पाठशाला में थी। चुनाव के चलते रश्मि की 19 अप्रैल को ब्लॉक डहगवां के गांव सिरसौल में चुनाव ड्यूटी थी। राश्मि जब 20 अप्रैल को अपने गांव वापस आई तो उसे तेज बुखार था। परिजनों ने तत्काल रश्मि का इलाज कराया लेकिन आराम नहीं हो पाया। 27 अप्रैल को रश्मि को बुलंदशहर ले जाया गया जहां से उसे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि रश्मि का यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा था। उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आयी थी। रविवार रात इलाज के दौरान रश्मि की मौत हो गई। रश्मि की मौत से परिवार में हाहाकार मच गया। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल की एम्बुलेंस से शव सोमवार की सुबह बसीबांगर गंगाघाट लाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। रश्मि के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी तय हो गयी थी। सोमवार को ही उसकी बरात आनी थी। रश्मि के बीमार होने पर उन्होंने हालांकि शादी की तिथि आगे बढ़ा दी थी। उन्हें नहीं पता था कि जिस बेटी को वह सोमवार को दुल्हन बनाकर विदा करने वाले थे, वह इसी दिन कोरोना के कारण दुनिया से विदा हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी