नौ महीने का इंतजार खत्म, चार केंद्रों पर आज लगेगा टीका

करीब नौ महीने के इंतजार के बाद जनपद में कोरोना वैक्सीन के तहत टीकाकरण शुरू हो जाएगा। शनिवार सुबह दस बजे जिले के चार केंद्रों पर पहले दिन 400 लोगों को टीका लगेगा। हालांकि पहले एक साथ 1600 लोगों को टीका लगाए जाने की योजना थी लेकिन गुरुवार को अचानक योजना को बदल दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 12:04 AM (IST)
नौ महीने का इंतजार खत्म, चार केंद्रों पर आज लगेगा टीका
नौ महीने का इंतजार खत्म, चार केंद्रों पर आज लगेगा टीका

जेएनएन, बुलंदशहर। करीब नौ महीने के इंतजार के बाद जनपद में कोरोना वैक्सीन के तहत टीकाकरण शुरू हो जाएगा। शनिवार सुबह दस बजे जिले के चार केंद्रों पर पहले दिन 400 लोगों को टीका लगेगा। हालांकि, पहले एक साथ 1600 लोगों को टीका लगाए जाने की योजना थी, लेकिन गुरुवार को अचानक योजना को बदल दिया गया।

जिले में जिला अस्पताल, वैद्य यज्ञदत्त आयुर्वेदिक कालेज खुर्जा, डिबाई सीएचसी और बीबीनगर सीएचसी को ही केंद्र बनाया है। चारों केंद्रों का शुक्रवार को सीएमओ ने निरीक्षण कर टीकाकरण की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इन चारों केंद्रों पर सुबह आठ बजे ही टीम पहुंच जाएंगी और दस बजे से टीकाकरण शुरू हो जाएगा और शाम चार बजे टीकाकरण समाप्त होगा। सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण में पहले स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीका लगाया जाएगा। इन केंद्रों पर एक-एक टीम टीकाकरण के लिए तैनात कर दी गई है। इसमे चिकित्सक निगरानी में भी रहेगा। प्रत्येक केंद्र पर सौ-सौ लोगों को ही टीका लगाया जाएगा।

---

400 स्वास्थ्यकर्मियों पर पहुंचा मैसेज

16 जनवरी को जिन स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाना है, उन पर मैसेज पहुंच गया है। यह मैसेज कोविन पोर्टल से भेजा गया है। टीकाकरण होने के बाद भी लाभार्थी के मोबाइल पर मैसेज पहुंचेगा कि आपका टीकाकरण सफलता पूर्वक हो गया है।

---

सभी केंद्रों पर लगाए गई एलइडी

सीएमओ ने बताया कि जिले के चारों केंद्रों पर टीकाकरण के लिए एलइडी लगा दी गई है। इस पर दिल्ली से प्रधानमंत्री टीकाकरण के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।

----

इंफो

20490- वायल्स वैक्सीन जिले में आई

100- वायल्स प्रत्येक केंद्र पर भेज जाएंगी

04- केंद्रों से जिले में होगा टीकाकरण का शुभारंभ

04- टीमें 16 जनवरी को करेंगी टीकाकरण

16- जनवरी को सुबह दस बजे शुरू होगा टीकाकरम

04- एमबीबीएस डाक्टर करेंगे केंद्रों पर निगरानी

10- बजे सुबह शुरू होगा टीकाकरण

08- बजे टीमें पहुंचेंगी टीकाकरण केंद्र

इन्होंने कहा..

टीकाकरण वाले चारों केंद्रों का निरीक्षण कर लिया गया है। गुरुवार को जिले में 20490 वायल्स वैक्सीन आ चुकी है। सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक टीकाकरण होगा।

-डा. भवतोष शंखधर-सीएमओ

chat bot
आपका साथी