स्वयंसेवकों ने प्रवासी कामगारों को किया भोजन वितरित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को रोडवेज बस अड्डे पर हरियाणा से लाए जा रहे सूबे के कामगारों को भोजन वितरण किया। भोजन के पांच सौ पैकेट और पानी की बोतल वितरित कर कामगारों की भूख मिटाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 May 2020 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 10:37 PM (IST)
स्वयंसेवकों ने प्रवासी कामगारों को किया भोजन वितरित
स्वयंसेवकों ने प्रवासी कामगारों को किया भोजन वितरित

बुलंदशहर, जेएनएन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को रोडवेज बस अड्डे पर हरियाणा से लाए जा रहे सूबे के कामगारों को भोजन वितरण किया। भोजन के पांच सौ पैकेट और पानी की बोतल वितरित कर कामगारों की भूख मिटाई।

हरियाणा के विभिन्न जिलों में फंसे प्रदेश के कई जिलों के प्रवासी कामगारों को लेकर रोडवेज बसों से लाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने कामगारों को जिलेवार बसों में सवार को उनके गृह जनपद भिजवा रहा है। आरएसएस के जिला प्रचारक रामशंकर के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने बस अड्डे पहुंच कर टेंट लगा कर प्रवासी कामगारों को भोजन और पानी की बोतल वितरित की। जिला प्रचारक रामशंकर ने बताया कि हरियाणा से लाए जा रहे कामगार भाइयों को पांच से अधिक भोजन के पैकेट के साथ पानी की बोतल का वितरण किया गया। इस दौरान राजीव कुमार, अमित कुमार जिला सह संपर्क प्रमुख, धीरज कुमार, नारायण कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी