शिविर लगाकर लोगों को लगाया राहत का टीका

नगर में कई स्थानों पर शिविर लगाकर कोरोना का टीकाकरण कराया गया। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:01 PM (IST)
शिविर लगाकर लोगों को लगाया राहत का टीका
शिविर लगाकर लोगों को लगाया राहत का टीका

बुलंदशहर, जेएनएन। नगर में कई स्थानों पर शिविर लगाकर कोरोना का टीकाकरण कराया गया। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।

मंगलवार को रोटरी क्लब खुर्जा शक्ति के तत्वावधान में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने टीकाकरण की शुरूआत की। शाम तक शिविर में लोगों ने पहुंचकर टीकाकरण कराया। इस दौरान लोगों से कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की भी अपील की गई। इसमें गौरव गर्ग, विनीत, दीपक जिदल, गोल्डी शर्मा, मनीष वाष्र्णेय, हरिमोहन शर्मा, नमन दादू, रितेश कालरा, निशांत, विपुल सचदेवा, सिद्धार्थ सिघल, विक्की अग्रवाल आदि रहे। वहीं दूसरी तरफ जैनिथ पब्लिक स्कूल में भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ व स्कूल प्रबंधन के सहयोग से निश्शुल्क वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ विधायक विजेंद्र सिंह ने किया और शिविर में 230 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें राहुल राठी, सोनू वर्मा, पंकज पंडित, श्रीपाल, चेतन और चिकित्सक विकास राय व उनकी टीम शामिल रही। शीघ्र कोरोना मुक्त होगा जिला

बुलंदशहर : जनपद में पिछले पांच दिन में कोई नया संक्रमित नहीं मिलना राहत की खबर है। मंगलवार को भी जिले में एक भी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। जिले में अब दो एक्टिव केस रह गए हैं। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 20199 हो गई है। 19956 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एसीएमओ डा. रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लोगों को पूरी सावधानी के साथ रहना होगा।

chat bot
आपका साथी